23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. किशोर पर चाकू से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

महनार थाना क्षेत्र के चमरहरा गांव का मामला, घायल किशोर की पहचान अमरेश कुमार सिंह के इकलौते पुत्र आदित्य कुमार सिंह के रूप में की गयी

महनार. महनार थाना क्षेत्र के चमरहरा गांव में शनिवार को दिनदहाड़े एक 16 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव में सनसनी फैल गयी. घायल किशोर की पहचान चमरहरा दुर्गास्थान निवासी अमरेश कुमार सिंह के इकलौते पुत्र आदित्य कुमार सिंह के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हमला अचानक हुआ और इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका तक नहीं मिला. आरोप लगाया है कि गांव के ही शिवजी पासवान का 18 वर्षीय नाती अंशु कुमार किसी बात को लेकर आदित्य से उलझ गया और गुस्से में आकर उस पर चाकू से वार कर दिया. चाकू लगते ही आदित्य जमीन पर गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया. घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायल किशोर को तुरंत सीएचसी महनार ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. फिलहाल आदित्य की स्थिति नाजुक बनी हुई है और चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज जारी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

किसी काम से घर से निकला था पीड़ित

घायल के पिता अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि उनका बेटा घर से किसी काम से निकला था, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि वह इस तरह का शिकार बन जायेगा. फिलहाल परिजन सदमे में हैं और घटना के पीछे के कारणों को लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. उनका कहना है कि जब तक आदित्य को होश नहीं आता, तब तक यह पता लगाना मुश्किल है कि विवाद की असली वजह क्या थी. घटना के बाद चमरहरा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोगों में गुस्सा और डर दोनों देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि दिन-दहाड़े इस प्रकार की हिंसक घटना ने गांव की शांति भंग कर दी है.

घटना की सूचना मिलते ही महनार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किया. आरोपित अंशु कुमार घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel