हाजीपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर करतार में मोटर साइकिल की ठोकर से एक छात्र की मौत हो गयी. मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर जाम शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को साईकिल से कोचिंग जा रहे छात्र को बाइक ने रौंद डाला. मोटर साइकिल के चपेट में आते ही छात्र घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि ठोकर की आवाज बहुत दूर तक आवाज सुनाई दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मोटर साइकिल चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मृतक की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र देवचन्द्र पासवान के 16 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है. धर्मवीर अपने साइकिल से स्कूल जा रहा था. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बाजितपुर शिव मंदिर के पास ताजपुर महुआ मुख्य मार्ग पर रखकर मुआवजा और मोटर साइकिल चालक को मौके पर ही सजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार और सीओ प्रभात कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधि की पहल पर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. बताया जाता है कि धर्मवीर पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था और पढ़ाई लिखाई में काफी तेज था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है