जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के रोहुआ निवासी एक युवक की हैदराबाद में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजन पड़ोसी पर हैदराबाद स्थित अपने गोशाला में मजदूरी कराने ले जाकर उसकी हत्या कर दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं. आरोपित के घर के सभी सदस्य घटना के बाद से फरार हैं. मृतक का शव हैदराबाद से एंबुलेंस से शनिवार को रोहुआ स्थित उसके घर पहुंची़ सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए जंदाहा-महुआ मुख्य सड़क को जाम किया, लेकिन वरिष्ठ लोगों के समझाने पर मान गये और जाम हट गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई में सहयोग का भरोसा दिया़ उसके बाद शव को दाह संस्कार हेतु ले जाया गया.
14 महीने पहले गया था हैदराबाद
रोहुआ निवासी 16 वर्षीय अरुण कुमार को उसके पड़ोसी धर्मेंद्र कुमार राय अपने साथ हैदराबाद स्थित अपने गोशाला में मजदूरी करने के लिए 14 माह पूर्व ले गया था. उसके बाद से वह एक बार भी घर नहीं आया था. पांच दिन पूर्व हैदराबाद में ही रह रहे एक ग्रामीण ने अरुण की मौत हो जाने की सूचना दी. सूचना पर उसके परिजन हैदराबाद पहुंच मृतक के शव को लेकर आये. मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपित ने उसकी हत्या कर शव पोखर में फेंक दिया तथा डूबने की घटना बताते हुए स्थानीय थाना को सूचित किया. हैदराबाद पुलिस की आर से दर्ज यूडी केस में डूबने से मौत होने की बात बतायी गयी है तथा पोस्टमार्टम कराया गया है. बताया जाता है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही घटना की वास्तविकता सामने आयेगी. मृतक दो भाई में छोटा भाई था. शव पहुंचने के बाद परिजनों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है