बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर घाट पर सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने गये 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. दूसरी ओर, थाना क्षेत्र के पकौली घाट पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. शाम तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने नावानगर में डूबे और बरामद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
मौसेरे भाई के साथ नदी में नहाने गया था
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नावानगर घाट पर गंगा नदी में डूबे किशोर की पहचान हिमांशु कुमार के रूप में हुई, जो सराय थाना क्षेत्र के भकुरहर का रहने वाला था. बताया जाता है कि हिमांशु, रंदाहा में अपनी मौसी के यहां आया हुआ था. सोमवार को अपने मौसेरे भाई के साथ नवानगर घाट पर स्नान करने आया था, लेकिन अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. हंगामा होने पर घाट पर अफरातफरी मच गयी. बताया गया कि वह माता-पिता का वह इकलौता पुत्र था. किशोर के डूबने की सूचना सीओ को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने लगभग दो घंटे की कठिन परिश्रम के बाद शव को ढूंढ निकाला.
वहीं, दूसरी ओर बिदुपुर थाना के पकौली घाट पर एक युवक का शव नदी में उपलाता मिला. नदी में शव बरामद मिलने की सूचना पर अफरातफरी मच गई. इसी दौरान बिदुपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी.किशोर का शव पैतृक घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम
सराय. बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर घाट पर सोमवार सुबह गंगा स्नान के दौरान डूबे किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके सराय स्थित मणि भकुरहर गांव पहुंचा. मृतक स्थानीय अशोक ठाकुर का 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि हिमांशु अपनी दो बहनों के बाद इकलौता भाई है. लगभग दो माह से बरांटी थाना क्षेत्र के रंदाहा गांव में अपने मौसी के यहां रह कर इंटरमीडिएट का पढ़ाई करता था. सोमवारी को लेकर सोमवार अहले सुबह अपने दोस्तों के साथ बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर गंगा घाट पर स्नान करने गया था. जहां गहरे पानी में डुब गया. हिमांशु को गहरे पानी में डुबता देख साथियों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर की आवाज सुन आस परोस में स्नान कर रहे लोगों सहित स्थानीय लोगों ने पहुंच घटना की सूचना बिदुपुर पुलिस को दिया. एनडीआरएफ द्वारा शव को गहरे पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव के गांव पहुंचते परिजनों में कोहराम मच गया. वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं.क्या कहते हैं पदाधिकारी
नावानगर में स्नान के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी थी. एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इसके साथ ही पकौली में गंगा नदी में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव को नियमानुसार अभी सुरक्षित रखा गया है. पुलिस युवक की पहचान और आगे की कार्रवाई में जुटी है.एसआइ विक्की कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, बिदुपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है