हाजीपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र की एक बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना काे तब अंजाम दिया गया, जब पीड़िता आम चुनने पड़ोसी के बगीचे में गयी थी. आरोपित 17 वर्षीय किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम व एसडीपीओ दुर्गा शक्ति पहुंची और मामले की छानबीन की. बुधवार की सुबह 11 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले को पंचायती से निबटाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब थानाध्यक्ष राकेश कुमार को सूचना मिली तो उन्होंने पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है. पीड़िता काे मेडिकल जांच कराने के लिए भेजा गया था. इसके साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है