महनार. महनार थाना क्षेत्र के माली टोला की किशोरी व शाहपुर गांव की युवती करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयीं. दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के बाद एक की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. नगर परिषद महनार के माली टोला निवासी टुनटुन पासवान की 14 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी घर के पास खेल रही थी, तभी सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से निकले अर्थिंग वायर की चपेट में आ गयी. करेंट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर दौड़ लगायी और अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों के मुताबिक, सुहानी को अंदरूनी चोटें आयी हैं और उसे लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. वहीं, दूसरी घटना शाहपुर निवासी अरविंद साह की 19 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी के साथ घटी. उसे घर में ही करेंट लग गया. मंगलवार की रात वह घरेलू कार्य में लगी थी, तभी करेंट की चपेट में आ गयी. परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है