हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल पकड़ी गांव में शनिवार की दोपहर करेंट लगने से एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक अंश कुमार गांव के ही बीरबहादुर राय का पुत्र था.
मृतक के भाई करण कुमार ने बताया कि दोपहर को गांव में आइसक्रीम बेचने वाला आया हुआ था. आइसक्रीम खरीदने के दौरान गांव में लगे बिजली के पोल से लटका एक विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आकर झुलसने वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये और घटना की सूचना बिदुपुर थाने को दी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया.क्या कहते हैं पदाधिकार
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के माइल पकड़ी गांव में करेंट लगने से एक किशोर की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस के पहुंचने से पहले किशोर के परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए थे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है