लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र की लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत के वार्ड एक श्यामपुर पकड़ी में शनिवार की सुबह नहाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पवन दास की 17 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी उर्फ नेहा के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. पुलिस घटना की जानकारी लेने के बाद लौट गयी. जानकारी के अनुसार किशोरी शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अपने आंगन में चापाकल पर नहाने गयी थी. चापाकल में मोटर लगा हुआ था. मोटर के माध्यम से चापाकल में करेंट प्रवाहित हो गया. चापाकल चलाने के दौरान किशोरी करेंट की चपेट में आ गयी और बेहोश होकर गिर पड़ी. घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. परिजन मेनलाइन का स्विच ऑफ कर आनन-फानन में किशोरी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर अपने घर लौट गये. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका तीन बहन और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी. वह दसवीं की छात्रा थी और पढ़ने में तेज थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है