24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत

मृतक की पहचान नगर परिषद महनार के वार्ड-नौ माली टोला निवासी राजीव कुमार साह के 15 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में की गयी

महनार. महनार थाना क्षेत्र बाजार घाट के समीप गंगा नदी में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर परिषद महनार के वार्ड-नौ माली टोला निवासी राजीव कुमार साह के 15 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में की गयी. वह महनार हाइस्कूल में 10वीं का छात्र था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

अचानक से गहरे पानी में चला गया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीयूष अपने दोस्तों के साथ घर के पास गंगा नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसके दोस्तों ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को बुलाया, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने पीयूष को पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

अवैध खनन से बने बड़े गड्ढे, हो रहीं घटनाएं

इधर, हादसे के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने गंगा नदी में हो रहे अवैध बालू खनन को इस घटना का मुख्य कारण बताया है. लोगों का कहना है कि खनन के चलते नदी में गहरे गड्ढे बन गये हैं, जिससे अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि गंगा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel