लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के युसुफपुर गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के ही विश्वनाथ राय के आम के बागीचे में एक किशोर का शव आम के पेड़ में फंदे से लटकता मिला. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. सूचना मिलने पर पुलिस बागीचे में पहुंची और शव को नीचे उतारा गया.
मृतक की पहचान युसुफपुर गांव निवासी प्रभुनाथ राय के 17 वर्षीय सबसे छोटे बेटे सुधा कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.बहन ने गांव के ही लड़के से कर ली थी शादी, दो परिवारों में है तनाव
मृतक के भाई ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने कुछ समय पहले उनकी बहन से लव मैरेज किया था, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बना हुआ था. कुछ दिन पहले उसी युवक ने उन्हें फोन कर धमकी भी दी थी. ऐसे में मृतक के परिजनों को शक है कि इसी विवाद के चलते गोलू की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है.
घटनास्थल पर पहुंचे एसआइ विकास कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक नशीला पदार्थ भी देखा गया है. यह भी सामने आया है कि गोलू ने भी हाल ही में प्रेम विवाह किया था. थानाध्यक्ष ने बताया है कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है