महनार. महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर चौक के पास शनिवार की रात में मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला कर गिरफ्तार कारोबारी को छुड़ा लिया गया. हमलावरों ने मद्य निषेध विभाग की एक स्कॉर्पियो एवं एक बोलेरो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में गाड़ी का चालक एवं दो होमगार्ड के जवान घायल हो गये.
घटना को लेकर बताया गया कि विभाग टीम इंस्पेक्टर पल्लवी कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी करने पहाड़पुर चौक के निकट पहुंची थी. टीम ने एक शराब कारोबारी को मौके से गिरफ्तार कर अपनी गाड़ी में बैठाया. इसी दौरान आसपास की कई महिलाएं व पुरुष जमा हो गए. सभी ने मिलकर टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पथराव कर दोनों गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दोनों गाड़ियों का शीशा इस हमले में टूट गया. इसी दौरान भीड़ ने पकड़े गए शराब कारोबारी को छुड़ा लिया. इस हमले में गाड़ी का चालक चन्दन कुमार के साथ होमगार्ड के जवान देवनाथ सिंह एवं सुजीत कुमार घायल हो गए. इसी दौरान इंस्पेक्टर पल्लवी कुमारी ने हमले की सूचना महनार थाना की पुलिस एवं एसडीओ नीरज कुमार को दिया. जिसके बाद मौके पर महनार थाना की कई गाड़ियों के साथ एसडीओ नीरज कुमार व डीएसपी प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह भी मौके पर पहुंचे. जब पुलिस की टीम मौके ओर पहुंची तब जाकर हालात नियंत्रण में आया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
घटना के संबंध में इंस्पेक्टर पल्लवी कुमारी ने बताया कि जब एक्साइज विभाग की टीम शराब कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे थी. इसी दौरान टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले के दौरान गिरफ्तार एक आरोपी को भीड़ छुड़ा ले गयी. इन्होंने बताया कि हमले में शामिल कई लोगों की पहचान की गयी है. महनार थाना के पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. घटना के बाद से मौके पर तनाव बना हुआ है, पुलिस कैम्प कर रही है.
उल्लेखनीय है कि जिस जगह पर घटना हुआ है. वहां कई ताड़ी की दुकान है. जिसमें अवैध तरीके से शराब का कारोबार करने का आरोप लगता है. किया जाता है. जिस समय एक्साइज विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान दौरान कई लोग इन ताड़ी दुकानों में बैठकर नशे का सेवन कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है