लालगंज. दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लालगंज नगर परिषद की सड़कों की स्थिति नारकीय बन गयी है. यहां सड़कों पर नाले का पानी बहने लगा है और यत्र-तत्र दुर्गंध फैल रही है. सबसे खराब स्थिति घाघरा चौक से गांधी चौक व लालगंज प्रखंड कार्यालय होते हुए रेपुरा चौक पर निकलने वाली सड़क की है. गड्ढे में सड़क के तब्दील होने के कारण और इन गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति काफी खराब हो गयी है. वहीं सड़क के साइड में बने नाले के क्षतिग्रस्त हो जाने व उसके खुले होने के साथ-साथ सड़क पर फिसलन ने सड़क को खतरनाक बना दिया है. इससे अंचल व ब्लाॅक आने-जाने वाले लोगों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रह है. इसी सड़क में नुनु बाबू चौक की स्थिति जलजमाव के कारण नारकीय बन गयी है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इस स्थिति में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लालगंज बाजार में ग्राहकों की संख्या कम हो गयी है जिससे दुकानदारों के व्यापार पर फर्क पर रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र पुरखौली, घटारो, करताहां, भगवानपुर पकड़ी आदि स्थानों पर शाम में लगने वाला बाजार पेठिया बारिश के कारण नहीं लग पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है