24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशित होने के बाद दावा आपत्ति विशेष कैंप का डीएम ने किया उद्घाटन

प्रखंड कार्यालय हाजीपुर व नगर परिषद हाजीपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत दावा आपत्ति निष्पादन हेतु विशेष कैंप का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया.

हाजीपुर. प्रखंड कार्यालय हाजीपुर व नगर परिषद हाजीपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत दावा आपत्ति निष्पादन हेतु विशेष कैंप का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. डीएम वर्षा सिंह ने फीता काटकर इस कैंप का उद्गाटन किया.इस दौरान डीएम ने वहां उपस्थित सभी बीएलओ सुपरवाइजर और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अर्हता तिथि 01 जुलाई के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में शुक्रवार को ही मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया. इसके साथ ही दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 01 अगस्त से 01 सितंबर तक है. आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से 02 अगस्त से 01 सितंबर तक प्रत्येक दिन लगातार पूर्वाह्न 10:00 से 5:00 बजे अपराह्न तक विशेष कैंप की व्यवस्था की गयी है. यह कैंप प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत और नगर परिषद के कार्यालय में अवस्थित है.इन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं वृद्धजन जिन्हें विशेष कैंप में पहुंचने में कठिनाई है, उनसे बीएलओ उनके घर-घर जाकर विहित आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे. बीएलओ के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. प्रत्येक कैंप में संबंधित जिले के कोई भी मतदाता अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं. प्रत्येक दिन कार्य दिवस समाप्ति के पश्चात संबंधित ए ईआरओ का यह दायित्व होगा कि प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विधानसभावार मतदान केंद्र बार अलग-अलग कर संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे, जिसका निष्पादन विहित प्रक्रिया अनुसार संबंधित बीएलओ आदि पदाधिकारी करेंगे. उक्त अवधि में आवेदक दस्तावेज फोटो भी उपलब्ध करा सकते हैं. हर आवेदक को उसके आवेदन की पावती भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी से गुणवत्ता कायम रखते हुए ससमय दावा आपत्ति का निष्पादन करने की अपील की. बैठक में अपर समाहर्ता वैशाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी हाजीपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी, अंचल अधिकारी हाजीपुर एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी संबंधित बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel