पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के बरहटिया गांव में चारा काटने के विवाद में हुई मारपीट में जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजदेव महतो के रूप में की गयी. शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग आरोपित के घर पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे. हालात बिगड़ते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. लेकिन आक्रोशित लोग आरोपित के घर के बाहर शव रखकर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरहटिया गांव निवासी देवनाथ सिंह ने अपने खेत में मवेशियों के चारे के लिए जनेरा की फसल लगाई थी. फसल की लगातार हो रही चोरी से परेशान होकर बीते सोमवार को देवनाथ सिंह का पुत्र दीपक कुमार एक महिला को घास चोरी करते पकड़कर मारपीट करने लगा. इसी बीच गांव के ही राजदेव महतो ने बीच-बचाव की कोशिश की. स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद के दौरान भूस्वामी दीपक कुमार ने राजदेव महतो के संवेदनशील अंग पर लात मार दी. जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा. परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उन्हें लालगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी. जैसे ही बुधवार को मृतक का शव गांव पहुंचा, राजदेव महतो के समर्थन में लोग उग्र हो गये और शव को लेकर आरोपित के घर पहुंचे. उग्र लोगों ने दरवाजे, खिड़की समेत अन्य सामानों की तोड़फोड़ करने लगे. समझाने गये अन्य ग्रामीणों से भी आक्रोशित लोगों ने मारपीट की. घटना की सूचना पर बेलसर थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सदर 2 एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है