23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई शमसुद्दीन पंचायत स्थित शिव हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

प्रेमराज. गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई शमसुद्दीन पंचायत स्थित शिव हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें 1001 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया. कलश शोभायात्रा को आचार्य पंडित परमानंद शास्त्री, व उनके सहयोगी पंडित राजकुमार झा ने अपने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूर्व से लाये गये जल को कलश में जल भरी कराया. कलश शोभायात्रा को मंदिर परिसर से पिरोई, छितरौली वाया नदी घाट पर पहुंचा. बैंड-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर पहुंची. आयोजन समिति के सदस्य सह पूर्व मुखिया शिवचंद्र सिंह, शंभू कुमार सिंह, प्रेम विकास कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि रविवार को शिव, हनुमान प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गयी. सोमवार को 24 घंटे का शिव हनुमान का अखंड जाप शुरू होगा. आचार्य पंडित परमानन्द शास्त्री ने बताया कि यज्ञ करने से देवता प्रसन्न होते हैं. देवताओं की कृपा संसार के सभी प्राणियों पर बरसती है, जिससे जन कल्याण होता है. यज्ञ के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का मौका मिलता है, जिससे समाज का चहुंमुखी विकास होता हैं. मौके पर स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, प्रांतीय नेता पंकज पटेल, जिला पार्षद मनोज ठाकुर, पूर्व जिला पार्षद मनोज कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख संजय कुमार सिंह, पूर्व उपप्रमुख संजय सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष भूषण सिंह, मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष भगवान सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, बिंदेश्वर सिंह, शिवचंद्र सिंह, शंभू कुमार सिंह, बंगाली प्रसाद सिंह, प्रेम विकास कुमार, साहेब सिंह, भोला सिंह, रवि सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel