पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र अंतर्गत साइन पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर एक चाय-नाश्ता दुकानदार द्वारा सामान के पैसे मांगने पर एक युवक ने उस पर पिस्तौल तान दी. पीड़ित दुकानदार आमोद कुमार साह की तत्परता से मामला बेलसर थाने तक पहुंचा. उन्होंने तुरंत थानाध्यक्ष को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और आरोपित के घर पर छापेमारी की. सदर 2 एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि आरोपित भोली कुमार दुकानदार की दुकान पर पहुंचा और जबरन फ्रिज से पानी की बोतल व पनीर निकाल लिया. जब दुकानदार ने पैसे की मांग की तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगा. बेलसर थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित के घर पर छापेमारी की. हालांकि आरोपित फरार हो गया. उसके घर से एक प्लास्टिक के थैले में छिपाकर रखा गया देसी कट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. बरामद हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है