वैशाली. थाना क्षेत्र के जतकौली गांव स्थित जनसेवा केंद्र में गुरुवार की रात इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि की चोरी हो गयी. इस घटना को लेकर केंद्र संचालक आदित्य कुमार ने वैशाली थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में संचालक ने बताया है कि 17 जुलाई की रात चोरों ने जनसेवा केंद्र का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां रखे जरूरी उपकरण की चोरी की ली. संचालक ने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी तथा चोरी की गयी सामानों की बरामदगी की गुहार लगाई है. थाना अध्यक्ष रविंद्र पॉल ने बताया कि मामले की छानबीन कि जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है