सराय.
थाना क्षेत्र की अनवरपुर पंचायत के वांर्ड सात में एक घर में चोरी हो गयी. अररी गांव निवासी चंदेश्वर सिंह के घर में रविवार रात्रि में चोरों ने बंद घर का ताला खोल लाखों रुपए के कीमती सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी के अनुसार वह सपरिवार हाजीपुर स्थित घर पर एक दिन पूर्व ही गये थे. सोमवार सुबह पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर के सभी गेट खुले हैं. सूचना मिलते ही चंदेश्वर सिंह घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट, पीछे का गेट सहित तीनों रूम का गेट के ताला खुले हैं. गोदरेज, ट्रंक, अलमीरा का ताला खुला है, उसमें से सामान बिखरा पड़ा हैं. चोरों ने घर के पिछला गेट समेत तीन कमरों का ताला खोल कर गोदरेज, ट्रंक, अलमारी से नकदी, आभूषण सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली. इस मामले में 112 डायल पुलिस को फोन पर सूचित किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है