महनार. महनार थाना क्षेत्र के अल्लीपुर हट्टा पंचायत अंतर्गत मोखतारपुर गांव स्थित सतिहारा मंदिर में बीती रात्रि चोरी की घटना घटित हुई है. अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर पीतल का गुंबद, कीमती लाउडस्पीकर सेट, बड़ी पीतल की घंटी और भोग के लिए रखे पीतल के बर्तन आदि चोरी कर लिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गश्ती नहीं करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शांति समिति सहित विभिन्न बैठकों में पुलिस से इस क्षेत्र में गश्ती करने की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी मांगों को अनदेखा किया, जिससे इस तरह की घटना हुई. वहीं इस संबंध में महनार थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि उनके द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया जा चुका है और वे आगे की कार्रवाई में जुटे हैं. पुलिस ने चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों द्वारा आशा व्यक्त किया गया है कि महनार पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपितों को पकड़कर चोरी का सामान बरामद कर लेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है