23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. हर बच्चे में छिपी होती है प्रतिभा, जिसे निखारने की जरूरत : डीएम

जेपी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुरत्ती में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्व राधारमन प्रसाद स्मृति कप के फाइनल मुकाबले में डीएम यशपाल मीणा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की

वैशाली. बच्चे देश के भविष्य हैं. सभी बच्चों में कहीं न कहीं प्रतिभा छिपी रहती है, जरूरत है बस उसे निखारने की. ये बातें जेपी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुरत्ती में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्व राधारमन प्रसाद स्मृति कप के फाइनल मुकाबले में डीएम यशपाल मीणा ने खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद कही. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोग भी खेल में अच्छा करे और वैभव सूर्यवंशी की तरह अपने जिले के साथ-साथ राज्य और देश का नाम रोशन करे.

बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण लगभग पूरा

डीएम ने कहा कि वैशाली ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है. इसके विकास की काफी संभावना है. बुद्ध समयक दर्शन संग्रहालय का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. वहीं, भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य जारी है. उन्होंने स्टेडियम को जोड़ने वाली सड़क एवं स्टेडियम के चौमुखी विकास के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र डॉ नरेंद्र प्रसाद ने डीएम और डीपीआरओ नीरज को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं, डीएम ने स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र को प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

वैशाली ने बेगूसराय को हराया

फाइनल मुकाबला वैशाली और बेगूसराय के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कौटिल्या क्रिकेट एकेडमी वैशाली की टीम ने अमन कुमार 101 रन, अमीत रावत 46 रन, रितिक रोशन 32 रन के सहयोग से 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम ने 20 ओवर में 133 रन हीं सिमट गयी. बेगूसराय की टीम के तरफ से उत्कर्ष राज ने 50 रन और अनमोल ने 29 रन बनाये. वैशाली की टीम 73 रन से जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया. अतिथियों ने विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी प्रदान किया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख हेमंत कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार कन्हैया, समाजसेवी कृष्ण कुमार, भाजपा नेता अजित पाण्डेय, रत्नेश कुमार टिंकू, मिथलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel