राजापाकर. राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से बीएमडी कॉलेज दयालपुर के सभागार में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की छात्रा पूजा सिंह ने किया. उद्घाटन भाषण देते हुए डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जनसंख्या का संतुलन पर्यावरण के संतुलन में सहायक होता है. अगर मानव जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं करता है, तो फिर प्रकृति विभिन्न प्रकार के प्रकोप के माध्यम से जनसंख्या को संतुलित बनाती है. प्राचार्य डॉ श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि जनसंख्या दिवस का उद्देश्य मनुष्य को जागरूक करना है. क्योंकि हम भीड़ का हिस्सा बने या स्वस्थ समस्या का हिस्सा बने यह मानव की जीवन पद्धति पर निर्भर करता है. विकास के लिए जनसंख्या का प्रकृति में संतुलन आवश्यक है. आज हम केवल अपने बारे में नहीं बल्कि विश्व के बारे में भी सोचना है. जनसंख्या के बोझ से सामाजिक और व्यवस्था बढ़ती है. इससे शिक्षा अर्थशास्त्र एवं चिकित्सा पर प्रभाव बढ़ता है. जनसंख्या नियंत्रण हो तो हम प्राकृतिक संसाधन से समाज के सभी वर्ग का विकास सुगमता से कर सकते हैं. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रवि रंजन कुमार ने किया. इस मौके पर डॉक्टर अभिरंजन, प्रो सोनी कुमारी एवं छात्र सचिन कुमार सहित अन्य छात्र छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है