महनार. शिक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को एक सभागार में एक शैक्षणिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक राकेश यादव ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें कैरियर निर्माण की दिशा में उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया. इन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. इसके लिए कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही एकमात्र रास्ता है. इन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य तय कर समर्पित भाव से आगे बढ़ें, सफलता निश्चित है. संगोष्ठी में अंग्रेजी विषय के शिक्षक गोपाल वर्मा एवं शिक्षक सह सलहा पंचायत के मुखिया विपिन कुमार यादव ने भी छात्रों को संबोधित किया. दोनों शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज के युवा यदि समय का सदुपयोग करें और दिशा स्पष्ट रखें, तो हर क्षेत्र में उपलब्धि संभव है. कार्यक्रम की व्यवस्था प्रिंस कुमार एवं उनकी टीम द्वारा की गई. इन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई और छात्रों के लिए सकारात्मक एवं प्रोत्साहनपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही. इनमें प्रिया कुमारी, संध्या सिंह, भावना श्री, अंजलि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी सहित कई विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. छात्रों ने शिक्षकों से मिले सुझावों को प्रेरणादायक बताते हुए इसे अपने जीवन में अपनाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है