राघोपुर. प्रखंड परिसर स्थित आधार सेंटर पर बच्चों के आधार कार्ड बनाने आए बुजुर्ग की कार से कुचलने के बाद घायल अवस्था में कार में बीते गुरुवार को ले जाने के मामले में परिजनों ने प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान बीडीओ, सीओ एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गई. आरोप लगाया गया कि घटना के 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस घायल बुजुर्ग को खोज नहीं पायी और ना ही कार सवार व्यक्ति का पता चला सका. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरटीपीएस काउंटर एवं कई खिड़की का शीशा को ईंट पत्थर एवं लाठी डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया. हंगामा की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ सुबोध कुमार, होमगार्ड के जिला कमांडेंट प्रेमचंद ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया. एसडीओ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. अधिकारियों के काफी समझाने के बाद देर शाम तक प्रखंड परिसर को हंगामा कर रहे लोगों ने खाली किया. इस दौरान अफरातफरी मची रही. अंचल प्रखंड एवं अन्य कार्यालय की कर्मी अपने कार्यालय में छुप गये. इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक लोगों ने हंगामा किया.
हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि घटना के 24 घंटा बीतने के बाद भी बुजुर्ग का पता नहीं चल पाया. पुलिस इस मामले में कोई सपोर्ट नहीं कर रही है. इस दौरान भीड़ के साथ आये दर्जनों छोटे छोटे बच्चे, महिला, बुजुर्ग और युवा हाथ में लाठी डंडे लेकर प्रखंड कार्यालय के गेट पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इस मामले में बुजुर्ग के पुत्र के बयान पर राघोपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण कर हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्रखंड परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चारपहिया वाहन का नंबर साफ-साफ नहीं दिख रहा है. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
बुजुर्ग को कार ने कुचला और घायल अवस्था में ही कार में डाल कर हुआ था फरार : मालूम हो कि बीते गुरुवार की सुबह रामपुर श्यामचंद निवासी 60 वर्षीय बहादुर दास अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर आधार कार्ड बनवाने के लिए आये थे. उनकी पत्नी बच्चे को लेकर आधार कार्ड बनाने चली गयी. बहादुर दास प्रखंड परिसर में आराम कर रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया. बुजुर्ग को कुचलने के बाद कार चालक बुजुर्ग को कार में लेकर फरार हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन बुजुर्ग का पता नहीं चल पाया. उसके बाद परिजन शुक्रवार की सुबह से ही प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना के संबंध में बैधनाथ दास के पुत्र ने बताया कि हमारे मां और पिता, बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए आये थे. मां बच्चे को लेकर आधार कार्ड बनवाने गयी. इसी दौरान सफेद रंग की कार ने पिता को कुचल दिया. उसके बाद कार सवार व्यक्ति बुजुर्ग को कार में लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है