हाजीपुर.
गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने एक बदमाश को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना को अंजाम देने वाले दो चोर को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार बीते 15 अप्रैल को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव निवासी अमरजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर घर में अज्ञात चोरों पर ताला काटकर गोदरेज में रखे सात लाख रुपये नगद एवं आभूषण की चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने मानवीय सूचना के आधार पर घटना में शामिल दो चोर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चकधनौति गांव निवासी सतीश साहु के पुत्र विक्रम साहु तथा लाला पासवान के पुत्र सुमन पासवान को बीते 24 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उनके पास से पुलिस ने चोरी के 4000 रुपये नकद एवं चांदी की एक जोड़ी पायल बरामद की थी. पूछताछ एवं निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त चकधनौति गांव निवासी विवेक कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी के आभूषण भी बरामद किया गया है. घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है