हाजीपुर. बोल बम के नारे और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ रविवार को हजारों डाकबम सारण के पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर बाबा गरीबनाथ स्थान के लिए रवाना हुए. ये डाकबम पैदल चलकर रास्ते में बिना रुके मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे और सोमवार की सुबह पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ पर जल चढ़ायेंगे. बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक को जाने वाले डाकबम की सेवा के लिए कांवरियां मार्ग पर जगह-जगह सेवा शिविर लगाये गये हैं. प्रशासन की ओर से भी श्रद्धालुओं की सेवा और सहायता के लिए शिविर लगाये गये हैं. सेवा शिविरों के समीप लोग कांवरियों को पानी, शर्बत, नींबू, बिस्कुट आदि देते दिखे.
सावन की पहली सोमवारी को बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए जाने वाले डाकबम रविवार की सुबह से सोनपुर के पहलेजा घाट पर जुटने लगे थे. दोपहर के बाद दक्षिणवाहिनी गंगा नदी में स्नान और पूजा-अर्चना के बाद गंगाजल लेकर बाबा नगरिया को रवाना हुए. पैदल डाकबम के अलावा बड़ी संख्या में बाइक व अन्य वाहनों से भी शिवभक्त सावन की पहली सोमवारी को बाबा गरीबनाथ पर जल अर्पित करने के लिए झूमते-गाते रवाना हुए.गुलजार हुआ कांवरिया मार्ग
सावन की पहली सोमवारी को मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जाने वाले डाकबम से जयकारे से पूरा कांवर मार्ग गूंज उठा. गेरुआ वस्त्रधारी हजारों डाकबम झूमते-गाते बाबा नगरिया की ओर बढ़े जा रहे थे. डाकबम श्रद्धालुओं के हुजूम से कांवर मार्ग गेरुआ रंग में रंगा नजर आ रहा था. जगह-जगह लगाये गये कांवरिया सेवा शिविर में आस्था उमड़ रही थी, जहां श्रद्धालु और स्वयंसेवक डाकबम की सेवा में जुटे हुए थे. डाक बम जाने वाले शिवभक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात थे. संबंधित थानाध्यक्ष के अलावा वरीय पदाधिकारी भी कांवर मार्ग पर लगातार गश्त लगा रहे थे. कांवर मार्ग पर ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की गयी थी. वहीं बड़े वाहनों का परिचालन रूट डायवर्ट कर कराया जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है