गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल बाजार से कुढ़नी एवं गोरौल पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों बदमाश बीते रविवार को कुढ़नी थाना क्षेत्र के परेया गोला चौक पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गोरौल गांव निवासी धनंजय कुमार झा के पुत्र आदित्य कुमार झा, नवीन कुमार के पुत्र आयुष कुमार एवं विनोद कुमार के पुत्र उज्ज्वल कुमार के रूप में की गयी है. कुढ़नी थाना से आये अवर निरीक्षक पिंटू कुमार एवं अंजलि कुमारी ने बताया कि कुढ़नी थाना क्षेत्र के परेया गोला चौक के पास बीते रविवार को आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की थी. इतना ही नहीं, अपराधियों ने चौक के आसपास पिस्टल से कई राउंड गोली चलाकर क्षेत्र में दहशत फैला दी थी. पुलिस के अनुसार, इस फायरिंग के मामले में पूर्व में भी कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था और उन्हीं की निशानदेही पर इन तीनों को हिरासत में लिया गया है. बदमाशों के पास से एक बाइक एवं एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. कुढ़नी पुलिस तीनों गिरफ्तार आरोपियों को अपने साथ कुढ़नी ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है