सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र के गनियारी में करीब 300 घर बाढ़ के पानी से घिर गया है. लोग नाव के सहारे आना-जाना कर रहे हैं. लोग अपने- अपने घरों को खाली कर बांध या फिर अन्य ऊंची जगहों पर शरण लेने हैं. लोगों का कहना है कि लगातार पानी बढ़ रहा है. रविवार को भी करीब छह इंच पानी बढ़ गया. पानी बढ़ने के कारण खेतों में लगी फसलें डूब कर बर्बाद हो गयी है. पानी बढ़ने से परेशान लोग मवेशियों सहित सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. गनियारी जाने वाली दोनों सड़कें पूरी तरह डूब गयी हैं, जिससे लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. यहां के लोग गाड़ी की जगह अब नाव से आना-जाना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने डीएम और आपदा प्रबंधन विभाग से तत्काल नाव और राहत शिविर शुरू करने की मांग की है. बताया कि नदी का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है. जल निस्तारण विभाग के कनीय अभियंता सोनू कुमार ने बताया कि रविवार को छह इंच पानी बढ़ा है. यह सिलसिला मंगलवार तक जारी रहेगा.
विधायक ने बाढ़ पीड़ितों से मिल कर सुनी समस्याएं
विधायका प्रतिमा कुमारी ने गनियारी में बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना. जहां बाढ़ पीड़ितों ने सामुदायिक किचेन, मेडिकल टीम, बच्चों के लिए दूध, स्वास्थ्य शिविर लगाने, मवेशियों का चारा उपलब्ध कराने की मांग की. इस दौरान राजद नेता मदन राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, मो सिकंदर, मुकेश कुमार राय, नरेश राय आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है