राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में तीन व्यक्ति घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दो घायलों को पटना रेफर कर दिया. मारपीट में स्थानीय सोनेलाल पासवान के पुत्र राजेश पासवान, सपना देवी एवं सचिंद्र पासवान घायल है. घटना सोमवार की सुबह की बताई गई है. मिली जानकारी के अनुसार राघोपुर पश्चिमी निवासी भीखन पासवान एवं राजेश पासवान के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है. एक पक्ष द्वारा खंभा डालने को लेकर विवाद हुआ था. घटना के संबंध में राजेश पासवान ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है