हाजीपुर. जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण के बाद थानाध्यक्ष के खाली पदों पर एसपी ने शुक्रवार की देर रात पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है. एसपी ललित मोहन शर्मा ने जिले में एक बार फिर कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए पांच पदाधिकारियों को विभिन्न थानों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक दुखी कुमार महतो को बलिगांव थानाध्यक्ष से हाजीपुर नगर थाने में स्थानांतरि किया है. पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार को देसरी थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक राम निवास कुमार को बलिगांव थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति पासवान को तीसीऔता थानाध्यक्ष एवं पुलिस निरीक्षक सतेंद्र कुमार सत्यार्थी को भगवानपुर का थानाध्यक्ष बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है