हाजीपुर. शुक्रवार को जमुनी लाल महाविद्यालय हाजीपुर के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो बीरेंद्र कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया. महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या प्रो प्रीति कुमारी ने उन्हें प्राचार्य का पदभार दिया. प्राचार्य के स्वागत में महाविद्यालय में एक स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया. प्राचार्य ने सर्वप्रथम महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय जमुनी लाल राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद इन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षा के स्तर को बढ़ाना, महाविद्यालय का विकास एवं कर्मियों की समस्या का समाधान करना है. स्वागत समारोह में सर्वप्रथम महाविद्यालय के शिक्षक संघ, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं बीसीए विभाग द्वारा नवनियुक्त प्राचार्य का बुके एवं मिथिला शॉल देकर स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की उप-निदेशक स्निग्धा, डॉ उदय कुमार, डॉ प्रदीप सिंह, स्मृति सौरभ सिंह, डॉ अनामिका, डॉ वैभव, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ लावण्या नूपुर, डॉ निहारिका भारती, डॉ निधि रस्तोगी, डॉ रजनीश कुमार, डॉ छोटे लाल गुप्ता, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, डॉ वंदना सिंह, डॉ चिरंजीव, डॉ दीपशिखा चौधरी, डॉ श्याम किशोर सिंह, डॉ मंजिता सहाय, डॉ अरिहंत नचिकेता, डॉ अरुण दयाल, डॉ कुमारी कंचन, डॉ सुमत कुमारी, अंकुर भास्कर, कुमार प्रशांत, समरेंद्र, देवेंद्र प्रसाद राय, संजय कुमार, दीपक कुमार, आशुतोष कुमार मंगलम, विश्वजीत कुमार, तेजनारायण कुमार एवं कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है