22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. कांवरियों के लिए बिठौली में पर्यटन विभाग ने लगाया शिविर

पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब स्थान मंदिर में कांवरिये भोले बाबा पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं

भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच22 के किनारे बिठौली धाम परिसर में कांवरियों के लिए पर्यटन विकास निगम का भव्य पंडाल लगाया गया है. सावन माह में पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब स्थान मंदिर में कांवरिये भोले बाबा पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं. जगह जगह पर समाजसेवियों द्वारा कांवरिया सेवा शिविर लगाया जाता है. पर्यटन विकास निगम, बिहार सरकार द्वारा बिठौली धाम परिसर में कांवरियों के ठहरने के लिए भव्य पंडाल लगाया गया है. जहां शौचालय सहित अन्य सुविधाएं कांवरियों के लिए उपलब्ध है. दूसरी ओर, कीरतपुर अड्डा चौक पर कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा पंडाल का निर्माण पूरी कर ली गई है. कीरतपुर अड्डा चौक कांवरिया शिविर का उद्घाटन शनिवार की शाम किया जायेगा. इस शिविर में प्रत्येक सोमवारी के अवसर पर शनिवार और रविवार को कांवरिया के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाती है. पर्यटन विकास निगम ने कांवरियों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. जिस पर कांवरिया अपनी कोई भी समस्या एवं सहायता के लिए कॉल कर सकता है. टॉल फ्री नंबर 18003097677 है. जिस पर कांवरिया किसी भी असुविधा होने पर शिकायत कर सकता है. पर्यटन विभाग द्वारा सोनपुर, बिठौली, गोरौल, तुर्की एवं आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर पांच जगहों पर कांवरियों के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जहां कावड़ियों को शौचालय, स्नान एवं ठहरने की पूरी व्यवस्था की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel