महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में शुक्रवार की रात्रि तेज हवा और बारिश के दौरान एक पेड़ गिर गया. इसके कारण महुआ- देसरी मार्ग पर घंटों यातायात अवरुद्ध हो गया. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि 12 बजे के करीब देसरी मार्ग पर सुशील सिंह के सीमेंट दुकान के समीप वर्षों पुराना पाकड़ का पेड़ बारिश के दौरान सड़क के बीचोंबीच गिर गया. रात्रि में तो कम लोगों के आवाजाही के कारण लोग रास्ते बदलकर जा रहे थे, लेकिन शनिवार की सुबह सड़क पर पेड़ गिरे रहने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई. सूचना पर वन विभाग के कर्मियों द्वारा गिरे पेड़ को काटकर हटाया, जिससे लगभग दस घंटे बाद सुबह 10 बजे यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है