23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News: अब 30 दिसंबर तक चलेगी मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन, दरभंगा-दौराई के लिए भी हुआ ऐलान

Train News: त्योहारी सीजन में यात्रियों के सुविधाजनक आवागम के लिए रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जिनकी परिचालन अवधि में वृद्धि भी की जा रही है.

Train News: दीपावली एवं छठ पूजा में यात्रियों के सुविधाजनक आवागम के लिए रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जिनकी परिचालन अवधि में वृद्धि भी की जा रही है. हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर और पुणे के मध्य चलायी जा रही 05289-05290 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 9-9 फेरे की वृद्धि करते हुए अब इस ट्रेन का परिचालन 30 दिसंबर तक किया जाएगा. गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल विस्तारित अवधि के साथ 02 नवंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे खुलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर के रास्ते सोमवार को 05.35 बजे पूणे पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05290 कहां-कहां रुकेगी

गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल विस्तारित अवधि के साथ चार नवंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को पूणे से 6.30 बजे खुलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते मंगलवार को 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और पुणे के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौण्ड एवं हडपसर स्टेशनों पर रूकती है. इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 14 कोच हैं.

Train Cancel Jharkhand News (6)
Train news: अब 30 दिसंबर तक चलेगी मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन, दरभंगा-दौराई के लिए भी हुआ ऐलान 3

दरभंगा एवं दौराई (अजमेर) के बीच चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दरभंगा एवं दौराई (अजमेर) के बीच 05273-05274 दरभंगा-दौराई-दरभंगा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल दरभंगा से 26 अक्टूबर एवं 02 नवंबर को 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 05274 दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल दौराई से 27 अक्टूबर एवं 03 नवंबर को दौराई से 23.45 बजे खुलेगी. यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, मथुरा जंक्शन, जयपुर, अजमेर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.

इसे भी पढ़ें: Aurangabad: लालू यादव आंगन में बैठकर खा रहे थे खाना, कमरे में फ़ंदे से झूलता मिला पत्नी का शव

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के बीच आया बड़ा अपडेट, इन जमीनों पर सरकार की नजर

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel