24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. हाजीपुर-सुगौली रेललाइन पर कल से वैशाली व देवरिया के बीच ट्रेन सेवा

पीएम मोदी कल सीवान से वर्चुअल मोड में दिखायेंगे हरी झंडी, घोसवर से वैशाली के बीच चल रही दो जोड़ी मेमू ट्रेनें

हाजीपुर.

हाजीपुर-सुगौली रेल परियोजना अब धीरे-धीरे आकार ले रही है. बुद्ध सर्किट के रूप में हाजीपुर को वैशाली होते हुए सुगौली तक जोड़ने की जो आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी, वो अब धीरे-धीरे पूरी हो रहा है. 20 जून यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान से वर्चुअल मोड में वैशाली से देवरिया तक की ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके लिए रेलवे ने वैशाली व देवरिया में कार्यक्रम आयोजित किया है.

372 करोड़ रुपये की लागत की हाजीपुर-सुगौली नयी रेल परियोजना का कार्यारंभ आज से करीब 21 वर्ष पूर्व 10 फरवरी, 2004 को अटल बिहारी वाजपेयी ने वैशाली में किया था. उस वक्त नीतीश कुमार रेलमंत्री और राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं.

वैशाली से देवरिया के बीच 30 किमी की है दूरी

वैशाली से देवरिया तक रेललाइन लगभग 30 किमी लंबी है. वहीं, वैशाली से पारू तक रेललाइन 16 किमी लंबी है. वर्तमान में हाजीपुर से वैशाली तक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जो परियोजना की पूरी लंबाई 171 किमी में से लगभग 32 किमी का खंड है. 10 अप्रैल 2020 को घोसवर व वैशाली के बीच 30 किमी लंबी रेललाइन पर ट्रेन परिचालन शुरू हुआ था.

20 जून से वैशाली व देवरिया के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने से देवरिया, सरैया व पारू के लोगों को वैशाली, हाजीपुर व पटना आवागमन में सुविधा होगी.

16 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद 2020 में हाजीपुर-वैशाली के बीच शुरु हुई थी रेल सेवा

करीब 16 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद सितंबर 2020 में हाजीपुर-घोसवर-वैशाली के बीच रेल सेवा शुरू हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल सेवा की शुरुआत वर्चुअल मोड में की थी. फिलहाल इस रेलखंड पर दो जोड़ी मेमू ट्रेनें चल रही हैं. हाजीपुर से सुगौली के बीच करीब 171 किलोमीटर लंबी हाजीपुर-वैशाली रेल परियोजना की मंजूरी 2003-2004 के रेल बजट में दी गई थी. भगवान बुद्ध की कर्मभूमि वैशाली व केसरिया को रेल से जोड़ विकास का सपना देखा गया था, पर आज तक यह सपना पूरे रूप में साकार नहीं हो सका है.

वैशाली, मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण से जुड़ी है परियोजना

यह रेल परियोजना वैशाली, मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण से जुड़ी है. वैशाली जिले में घोसवर, हरौली, फतेहपुर, घटारो, लालगंज व वैशाली में रेलवे स्टेशन हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर के सरैया, पारू, देवरिया व साहेबगंज और पूर्वी चंपारण के केसरिया, सिसवा, पटना, विशुनपुर, मधुवन, अरेराज व हरसिद्धि में रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वैशाली से देवरिया के बीच नयी ट्रेन को प्रधानमंत्री वर्चुअल मोड में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस मौके पर मुजफ्फरपुर के देवरिया और वैशाली जिले के वैशाली स्टेशन पर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. सुबह 11.50 में कार्यक्रम निर्धारित होगा.

रौशन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सोनपुर रेल मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel