गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के पिरोई गांव में बथान में झोपड़ीनुमा घर में सो रहे एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत गुरुवार की देर रात आंधी के बाद बरगद का पेड़ गिरने से हो गयी. सुबह में सूचना पर पुलिस पहुंची ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया, इसके बाद झोंपड़ी से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक गेनालाल सिंह रात में खाना खाकर बथान में सोने चले गये थे. बथान से सटा बरगद का पेड़ गुरुवार की आंधी में अचानक गिर गया, जिससे वह दब गये और उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने आंधी में पेड़ गिरने से हुई मौत को लेकर मुआवजे की मांग की है. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक जयराम तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. पेड़ से दबकर मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है