राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकुमारपुर दियारा में करीब छह साल पहले पंचायती के दौरान गोली मारकर तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों की पहचान स्थानीय सतीश राय एवं विपिन राय के रूप में हुई है. यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी. एसपी ने बताया कि आठ सितंबरए 2019 को जहांगीरपुर पंचायत के सुकुमारपुर गांव में पंचायती के दौरान कुछ बदमाशों ने गोलीबारी की थी, जिसमें तीन व्यक्ति चनारिक राय, पुतुल राय एवं नाजिर राय की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी. इस मामले में पूर्व में 14 आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है. शेष बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी. गिरफ्तार सतीश कुमार के विरुद्ध राघोपुर रुस्तमपुर थाना कांड संख्या 63/20, 128/20, 186/21 और 286/22 दर्ज हैं. वहीं, विपिन के विरुद्ध राघोपुर रुस्तमपुर थाना कांड संख्या 128/20 दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है