पटेढ़ी बेलसर.
बेलसर थाना क्षेत्र में दो कारों पर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर लगाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुजा पकड़ी गांव में छापेमारी कर दोनों कारों को जब्त कर आरोपित मो जावेद को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि आरोपित को जालसाजी कर फर्जी नंबर प्लेट लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. रविवार की संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंजा पकड़ी गांव में दरवाजे पर एक ही नंबर प्लेट लगी दो कारें खड़ी हैं. सूचना की पुष्टि होते ही एसआइ परशुराम दास के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों कारों को जब्त किया गया. पूछताछ के क्रम पता चला की पहली कार के कागजात मो जावेद की पत्नी के नाम से हैं, जबकि दूसरी कार के कागजात किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत हैं. दोनों कारों पर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित था. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि दूसरी कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर धोखाधड़ी की गयी है. इस आधार पर अवर निरीक्षक के बयान पर बेलसर थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है, जिसमें मो जावेद को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है