हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर बाजार की एक दुकान पर गैस का पाइप फटने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घायलों में चंदन कुमरा और श्रवण कुमार बताया गया है. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चंदन कुमार ने बताया कि उसका चकसिकंदर बाजार में नास्ते की दुकान है. रविवार की सुबह दुकान पर पर जैसे ही चंदन ने गैस जलाया अचानक गैस का पाइप फट गया. जिसे से चंदन कुमार और चंदन के समीप खड़े श्रवण शर्मा आग से झुलस कर जख्मी हो गए. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में दोनों को इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है