राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शनिवार की शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में गोली लगने से दो युवक घायल हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से परिवार वालों ने घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर पहुंचाया. डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक एक पक्ष के रामनाथ राय के पुत्र प्रद्युम्न कुमार एवं दूसरे पक्ष के लक्ष्मण राय का 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार बताया गया. प्रद्युम्न कुमार को दाहिने पैर में गोली लगी है. जबकि जितेंद्र कुमार को हाथ में गोली लगी है.मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लक्ष्मण राय एवं सुरेंद्र राय, चंद्र दीप राय के बीच भूमि विवाद चल रहा है. उसी विवाद को लेकर शनिवार की शाम दोनों पक्ष मे गाली गलौज हो रहा था. उसी झगडा को देखने के लिए प्रद्युम्न कुमार दरवाजे पर खड़ा था, इसी दौरान दोनों पक्षों में गोली चलने लगी. इस गोलीबारी में प्रद्युम्न के दाहिने पैर मे गोली लग गई. वही दूसरे पक्ष के जितेंद्र को दाहिने हाथ मे गोली लगी है. वही घटना मे घायल युवक प्रदुम्न ने बताया कि उसका झगडा से कोई लेना देना नहीं है. वह अपने दरवाजे पर खड़ा था. इसी दौरान गोली मार दी गई. इस संबंध में घायल के परिजन संजीत कुमार ने बताया कि पूर्व विवाद को लेकर गोली मारी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है