पातेपुर. पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मंडईडीह पंचायत के मंडईडीह पूर्वी पोस्ट ऑफिस रोड टूट जाने से जल जमाव को लेकर रोड नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी दिया. नाला न होने से रोड पर पूरे बरसात के दिनों में लंबे समय तक घुटने भर पानी लगा रहता है. पूर्वी टोला जाने का यह मुख्य मार्ग है 10 वर्ष पूर्व निवर्तमान मुखिया महेश्वर सिंह ने पंचायत फंड से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया था. पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मंडईडीह पंचायत में बरसात में पूरी बस्ती का पानी रोड से होकर ही निकलता है नाला न होने से रोड पर पूरे बरसात के दिनों में लंबे समय तक घुटने भर पानी लगा रहता है पूर्वी टोला के वार्ड 4, 5 एवं 6 के लोगों ने सड़क की समस्या को लेकर क्षेत्र के विधायक लखेंद्र पासवान व पंचायत के प्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी प्रकट की है. ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी दे दिया. इस मौके पर आकाश कुमार सिंह चुन्नू, सत्येंद्र सिंह, आभा देवी, विभूति सिंह, धीरेंद्र सिंह, गोलू सिंह, रंजन सिंह समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि हर बारिश के बाद पंपिंग सेट लगाकर रोड पर जमा पानी निकलना पड़ता है. पंचायत के 3 से लेकर वार्ड 6 के लोगों ने बीजेपी के पंचायत अध्यक्ष से लेकर विधायक के प्रति विरोध किया है. आखिरी अल्टीमेटम दे दिया है कि पीसीसी सड़क व भवानी द्वार के नजदीक चबूतरा निर्माण नहीं हुआ तो प्रभावित वार्ड के लोग विधानसभा चुनाव में विधायक के विरुद्ध वोट करेंगे या नोटा का प्रयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है