महनार.
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गयी, लेकिन उसे चलाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलाॅजिस्ट और टेक्नीशियन नहीं हैं. जब मशीन लगायी जा रही थी तो अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके अभिभावकों में काफी खुशी देखी गयी. सभी जानने को उत्सुक थे कि कब से अल्ट्रासाउंड चालू होगा, लेकिन सीएचसी प्रभारी डाॅ अलका ने बताया कि मशीन को संचालित करने के लिए रेडियोलाॅजिस्ट और टेक्नीशियन की जरूरत पड़ेगी, जो स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित नहीं हैं. वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है. आगे जैसा निर्देश प्राप्त होगा उसी के अनुसार काम होगा.मशीन होने के बावजूद जाना पड़ेगा निजी जांच घर
महनार के रहने वाले राम कुमार ने बताया कि उनकी गर्भवती पत्नी को अल्ट्रासाउंड की जरूरत है, लेकिन उसे निजी जांच घर में लेकर जाना पड़ रहा है, जहां अधिक पैसे खर्च होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है