हाजीपुर.
हाजीपुर नगर परिषद के सभागार में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पांच की निर्विरोध निर्वाचित पार्षद पूनम देवी को निर्वाची अधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सभापति डॉ संगीता कुमारी व उपसभापति कंचन कुमारी की उपस्थिति में शपथ दिलायी. पूनम देवी दिवंगत वार्ड पार्षद पंकज राय की पत्नी हैं, जिनकी हत्या पिछले साल अगस्त में हो गई थी, जिसके बाद हुए चुनाव में उनकी पत्नी निर्विरोध निर्वाचित हुई. शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित पार्षद को फूल माला, बुके देकर स्वागत किया.सभापति ने कहा कि पूनम देवी हमलोग के बीच रहकर वार्ड का विकास करेंगी. उन्होंने कहा कि हम सब ने पंकज राय की हत्या के बाद उनके परिवार के लिए चार लाख रुपय जमा किये थे, जिसका बैंक पेपर आज पार्षद पूनम देवी को सौंप दिया गया. नवनिर्वाचित पार्षद ने कहा कि पति के अधूरे काम को पूरा करेंगी. इस दौरान पंकज राय के भाई व पुत्र भी मौजूद थे़ शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड पार्षद संध्या रानी, मनोज सिंह, विशाल कुमार, अजय सिंह, ब्रह्मदेव भगत, मो अशरफुल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है