23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वैशाली को एक स्वर्ण व चार कांस्य पदक

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पटना में बिहार राज्य एथलेटिक संघ की ओर से आयोजित बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वैशाली जिले ने एक स्वर्ण सहित पांच पदक प्राप्त किया है

हाजीपुर. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पटना में बिहार राज्य एथलेटिक संघ की ओर से आयोजित बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वैशाली जिले ने एक स्वर्ण सहित पांच पदक प्राप्त किया है. जंदाहा के लोमा गांव के ऋषभ राज ने 23 वर्ष के बालक वर्ग में 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है. वहीं, भगवानपुर के वफापुर बांथू गांव के अभय कुमार सिंह व वंदना कुमारी की बेटी शिवानी कुमारी ने 23 वर्ष बालिका वर्ग के शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो की स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीतकर वैशाली जिले का नाम रोशन किया है. देसरी के लखनपुर ताल गांव के नरेश राय एवं राजमणि देवी के पुत्र दीपक कुमार ने पुरुषों के 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीता है. चकसिकंदर गांव के रवि भूषण ने बालक 23 वर्ष में पांच हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया. वैशाली जिला के इन खिलाड़ियों को उपलब्धि पर वैशाली जिला एथलेटिक संघ के सचिव डॉ राजेश शुभांगी, अध्यक्ष विनोद सम्राट, कोषाध्यक्ष रवि रंजन कुमार, उपाध्यक्ष साबिर अली सिद्दीकी, उपाध्यक्ष राजकुमार राजू, मो शहाबुद्दीन, रंजीत कुमार सिंह ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. इन्होंने बताया कि शीघ्र ही विजेता खिलाड़ियों को जिला में सम्मानित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel