हाजीपुर. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में आज से 13 जुलाई तक आयोजित राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर में भाग लेने के लिए वैशाली जिला टीम का चयन कर लिया गया है. चयनित टीम की घोषणा वैशाली जिला एथलेटिक संघ के सचिव डॉ राजेश शुभांगी ने की. जिला एथलेटिक्स टीम का कप्तान शिवानी कुमारी को बनाया गया है. कप्तान के अलावा ऋषभ राज, दीपक कुमार, अमृतराज, नितिन कुमार, सत्यानंद, आलोक राज, विक्की राज, आनंद भारती, श्रेया आजाद, स्नेहा कुमारी, मल्लेश कश्यप, मोहम्मद इरशाद आलम, केशव कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार, शिवम कुमार, रविकांत कुमार, रवि भूषण कुमार व शुभम कुमार को टीम में शामिल किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विनोद सम्राट, उपाध्यक्ष साबिर अली सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष रविवरंजन कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ,मोहम्मद शहाबुद्दीन, अनिल चंद्र कुशवाहा, अभय कुमार सिंह एवं राकेश प्रकाश सिंह ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है