हाजीपुर.
जिले में अपराध नियंत्रण व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को सघन वाहन चेकिंग के साथ-साथ रातों में हो रही पुलिस गश्ती में और तेजी लाने का निर्देश दिया है. गुरुवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के रामाशीष चौक, महुआ मोड़, पुरानी गंड़क पुल सहित अन्य जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिससे बिन कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. बिन कागजात व बिना हेलमेट के बाइक चालक दूसरे रास्ते की ओर कूच करते नजर आये.बताया गया कि वाहन जांच के दौरान वाहनों के कागजात, सीट बेल्ट, बाइक सवार का हेलमेट आदि की जांच की गयी. वहीं नियम कानून को ताक पर रखकर वाहन चलाने वाले चालकों का चालान काटा गया. बताया गया कि शहरी क्षेत्र में गुरुवार को बिना कागजात व बिना हेलमेट के कई सवार का चालान काटा गया. इस दौरान कुल 97 हजार रुपये का जुर्माना का चालान काटा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है