महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र के आये दिन बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है. जिसके कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश का माहौल है. दो रात्रि में कई बार काफी देर के लिए बिजली काट दी जाती है, जिस कारण क्षेत्र में अंधेरा छाया रहता है़ वहीं, उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ता है. जब इसकी शिकायत कंपनी से की जाती है तो, कभी लोड शेडिंग तो कभी ग्रिड से पावर की सप्लाइ बंद होने के कारण बिजली कटने की बात बता कर टाल दी जाती है. इधर, लोग बिना बिजली के परेशान हो जाते हैं. कनीय विद्युत अभियंता सुशांत कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में शॉट सर्किट होने से इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. जल्द से इसे ठीक कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है