महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर रोड में रविवार की आधी रात दरवाजा लगने के दौरान मनपसंद गाने बजवाने को लेकर बाराती और सराती के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इससे दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार की रात काली मंदिर पर नाश्ता करने के बाद दरवाजा लगाने की तैयारी शुरू हो गयी थी. बारात निकलने लगी, तभी बारात पक्ष ने डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को कहा. इसी को लेकर सराती पक्ष के साथ विवाद हो गया और दोनों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में चार बारातियों का सिर फट गया, वहीं कई सरातियों को भी गंभीर चोटें लगी हैं. घटना के कारण कुछ देर के लिए मुजफ्फरपुर रोड रणक्षेत्र में तब्दील रहा. सूचना मिलने पर डायल 112 व स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि घटना की लिखित सूचना नहीं दी गयी है. आवेदन मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है