हाजीपुर. गंगा नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से मात्र 0.2 मीटर ही नीचे रह गया है. नेपाल के साथ ही उत्तरी बिहार में हो रही बारिश के कारण पिछले दो तीन दिनों में गंगा और गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. पटना के गांधी घाट के पास गंगा नदी का जलस्तर मापा गया, जहां खतरे के निशान से गंगा नदी का जलस्तर 0.2 मीटर ही नीचे मापा गया है. इसी तरह हाजीपुर में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से अब 1.91 मीटर नीचे मापा गया है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
जल निस्सरण विभाग के आंकड़ों के अनुसार हाजीपुर में गंडक नदी का जल स्तर गुरुवार की शाम 48.41 मीटर मापा गया. इसके पहले गुरुवार की सुबह छह बजे जलस्तर 48.37 मीटर मापा गया था. इसी तरह लालगंज में गुरुवार की शाम 6.00 बजे गंडक नदी का जलस्तर 49.72 मीटर था. गुरुवार की सुबह में ये 49.77 मीटर था. हाजीपुर में गंडक नदी के जलस्तर के खतरे का निशान 50.32 मीटर है, ऐसे में हाजीपुर में गंडक नदी खतरे के निशान से 9.91 मीटर नीचे बह रही है. इसी प्रकार लालगंज में गंडक नदी के जलस्तर के खतरे का निशान 50.50 मीटर है. इस प्रकार लालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से 0.78 मीटर नीचे बह रही है. हालांकि सबसे ज्यादा जलस्तर गंगा नदी का बढ़ा है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर गुरुवार की शाम में 48.40 है, जो खतरे के निशान से 0.2 मीटर ही नीचे है. गुरुवार की सुबह में गंगा नदी का जलस्तर 48.30 मीटर था. गंगा नदी का जलस्तर पटना के गांधी घाट पर मापा जाता है.विगत 12 घंटे में गंगा नदी 8.33 मिमी तो हाजीपुर में गंडक नदी का जलस्तर 3.33 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा
विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 12 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर 8.33 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है. इसके साथ ही हाजीपुर में गंडक नदी का जलस्तर 3.33 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है, तो लालगंज में 4.16 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से जल स्तर घटा है. विभाग के आंकड़ें बताते हैं कि बुधवार को वाल्मीकीनगर बराज से 57.800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इस कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया था.हाजीपुर में वर्ष 1948 में तो लालगंज में 2021 में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा था गंडक का जलस्तर
विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो हाजीपुर में गंडक नदी का जलस्तर 50.32 मीटर तो लालगंज में 50.50 है. हाजीपुर में वर्ष 1948 में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहा था. इस दौरान गंडक नदी का जलस्तर 51.93 पहुंच गया था, वहीं लालगंज में 2021 में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान 50.50 मीटर से ऊपर 51.82 मीटर पहुंचा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है