महुआ. महुआ प्रखंड के गौसपुर चकमजाहिद गांव में सड़क पर जलजमाव से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत किये जाने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है. जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. मालूम हो कि चकमजाहिद चौक से मस्जिद होते शंकरपुर, सूरतपुर गांव जानेवाली मुख्य सड़क पर भुनेश साह के घर के समीप सड़क पर करीब एक फुट से अधिक पानी जमा है. जिसके कारण आने- जाने में राहगीरों तथा ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण देवेंद्र साह, विक्की कुमार, लक्ष्मी पंडित, दिनेश साह, अशोक त्यागी, मनीष कुमार, विकास कुमार आदि ने बीडीओ से जलजमाव की समस्या दूर कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है