भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड कार्यालय को स्थानांतरित करने के विरोध में प्रखंड बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जिला प्रशासन के नाम एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. धरना में शामिल महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि कार्यालय कहीं स्थानांतरित नहीं हो इसके लिए वरीय अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया. धरना सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने की. संचालन उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया. संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय पिछले 30 वर्षों से प्रखंड के सैदपुर बिजली गांव में चल रहा है. यहां पर सरकारी जमीन एवं सरकारी भवन भी बना हुआ है. किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं है. फिर भी प्रशासन के लोग बेवजह प्रखंड कार्यालय को इधर उधर करने का प्रयास कर रहे हैं. यह प्रखंड 21 पंचायत से बना है. करीब तीन लाख के लगभग मतदाता हैं. यहां पर सभी शैक्षिक संस्थान, बिजली कार्यालय, बैंक शाखाएं, कई फैक्ट्रियां भी चल रही है. आने जाने वाले लाभुकों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं होती है. रेलवे स्टेशन एवं सड़क मार्ग भगवानपुर के बीच में प्रखंड कार्यालय स्थित है. आने जाने वाले कर्मचारी भी समय पर आ जाते हैं. फिर भी क्या कारण है कि यहां से प्रखंड अंचल कार्यालय को अलग ले जाने की साजिश चल रही है. इसके लिए जिला प्रशासन से बात करूंगा, साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री से मिलकर स्थानांतरण रुकवाने का प्रयास किया जायेगा. जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू ने कहा कि बीस सूत्री की बैठक में सर्व सम्मति से प्रखंड कार्यालय यथावत रहने का प्रस्ताव पास किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है